फील्‍ड वर्कर्स एसोसिएशन की ओर से तहरी भोज का आयोजन

उत्‍तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम फील्‍ड वर्कर्स एसोसिएशन की ओर से लखनऊ में अशोक मार्ग स्थित राजकीय निर्माण निगम के पुराने मुख्‍यालय में शनिवार 20 जनवरी को तहरी भोज का आयोजन किया गया। तहरी भोज में बड़ी संख्‍या में फील्‍ड वर्कर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कि‍र तहरी भोज में हिस्‍सा लिया।

फील्‍ड वर्कर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि एसोसिएशन की ओर हर वर्ष तहरी भोज का आयोजन किया जाता है जिसमें राजकीय निर्माण निगम के सभी कर्मचारी और अधिकारी शामिल होते हैं। यह भारतीय परम्‍परा का त्‍योहार है जिसमें कर्मचारी मिलजुल तहरी भोज का आनंद उठाते हैं। इस दौरान कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा की जाती है और भविष्‍य की रणनीति तैयार करते हैं।

उपाध्‍यक्ष राम सजीवन यादव ने बताया कि प्रत्‍येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फील्‍ड वर्कर्स एसोसिएशन की ओर से तहरी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पिछले कई वर्षों से विभूति खंड स्थित राजकीय निर्माण निगम कार्यालय में तहरी भोज का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार राजकीय निर्माण निगम की जन्‍मस्‍थली रहे पुराने कार्यालय में ही भोज का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर फील्‍ड वर्कर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सहज राम वर्मा, राम सजीवन, संयुक्त मंत्री क्यू ए रिज़वी, अमित वर्मा, संगठन मंत्री राम समुझ, प्रचार मंत्री जय सिंह, कोषाध्यक्ष मो. हनीफ, कार्यालय मंत्री मनोज कुमार सहाय, कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र यादव, शहजाद उद्दीन, सुजीत कुमार शर्मा, राम दयाल सहित राजेन्‍द्र यादव, राजेश कुमार, अमित यादव व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version