एनएमएमएस परीक्षा में छाया रायबरेली का पिण्डारी कलॉ विद्यालय, 11 बच्चे हुए पास

रायबरेली। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) 2025 -26 का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया है। इस परीक्षा में परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालय के 230 बच्चों का नाम मेरिट में आया है। डीह ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय थौरी की छात्रा स्वाती ने 122 अंकों को हासिल करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
परीक्षा में अमावां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय पिण्डारी कलॉ के 11 बच्चों ने इस परीक्षा को पास करके विद्यालय का नाम जिले में रोशन किया है। दीनशाह गौरा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय हमीरमऊ के 10 बच्चों ने परीक्षा को पास करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।
अमावां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय पिण्डारी कलॉ के प्रधानाध्यापक आईपी सिंह और शिक्षक राजेश सिंह ने बताया कि विद्यालय के छात्र योगेश ने 22वीं रैंक, अनामिका शर्मा ने 23वीं रैंक, शालिनी ने 24वीं रैंक, मो.समीर ने 26वीं रैंक, सलोनी ने 27वीं रैंक, गौरी ने 28वीं रैंक, मयंक ने 29वीं रैंक, देवा ने 31वीं रैंक, शालू ने 35वीं रैंक और रूपांजलि वर्मा और ऋषभ ने सयुंक्त रूप से 36वीं रैंक प्राप्त की हैं।

आईपी सिंह ने बताया कि विद्यालय के अब इन 11 छात्र-छात्राओं को स्कूल व साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय की तरफ से कक्षा नौ से इंटर तक की पढ़ाई के लिए 48 हजार रुपये छात्रवृत्ति मुहैया कराई जाएगी। इन्हें हर महीने एक हजार रुपये की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में मिलेगी। दीनशाह गौरा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय हमीरमऊ के प्रधानाध्यापक उदय रावत ने बताया कि विद्यालय के 10 बच्चों ने परीक्षा को पास करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।
अमावां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय जेतुआ टप्पे बिझवन की सोनाली, याशमीन और संध्या ने यह परीक्षा पास की है। उच्च प्राथमिक विद्यालय हिलगी के शिवा, वंदना और रश्मि ने भी इस परीक्षा को पास करके विद्यालय का मान बढ़ाया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय लालूपुर चौहान और कोडरस बुजुर्ग के दो छात्रों ने यह परीक्षा पास की है।
अमावां ब्लॉक से कुल 29 बच्चों ने यह परीक्षा पास करके ब्लॉक का नाम रोशन किया है। बता दें, विगत वर्ष भी अमावां ब्लॉक से 30 बच्चों का चयन हुआ था। इन बच्चों की तैयारी बीआरसी में बीईओ रत्नामणि मिश्रा के मार्गदर्शन में कराई जा रही थी।।
वहीं, राही ब्लॉक के बीईओ बृजलाल वर्मा ने बताया कि ब्लॉक से 25 बच्चों का चयन इस परीक्षा में हुआ है। उन्होंने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय बेला टेकई से 5 और खागीपुर सड़वा के 4 बच्चों ने एनएमएमएस की परीक्षा को पास किया है।