Raebareli: कैंडल मार्च निकालकर अटेवा ने शहीद पर्यटकों को किया याद
एनएमओपीएस के आवाह्न पर जिलेभर के कर्मचारियों ने अटेवा के बैनर तले निकाला कैंडल मार्च, "विश्व मजदूर दिवस" पर कर्मचारियों ने 22 अप्रैल को शहीद हुए लोगों की याद में निकाला मार्च

Raebareli: पुरानी पेंशन को लेकर लड़ाई लड़ने वाले राष्ट्रीय संगठन एनएमओपीएस के आवाह्न पर जिलेभर के कर्मचारियों ने अटेवा के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला। अटेवा (ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन) जहां पहलगाम हमले में शहीद हुए पर्यटकों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
एक मई यानी “विश्व मजदूर दिवस” पर पूरे देश में श्रद्धांजलि का कार्यक्रम किया गया। शहर के डिग्री कॉलेज चौराहा पर स्थित शहीद चौक पर पहलगाम में सैलानियों पर हुए गोलीकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अटेवा के जिला अध्यक्ष मो. इरफान ने बताया कि भारत के वर्तमान हालात को मद्देनज़र रखते हुए एनएमओपीएस ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रस्तावित विशाल धरना प्रदर्शन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था। आज एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आहवान पर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीयों को श्रद्धांजलि दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: अटेवा (ATEVA) ने जम्मू-कश्मीर में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आज एक साथ देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर देश के एक करोड़ शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी कैंडल मार्च लेकर शहीदों को याद कर रहे हैं। हम लोग देश के साथ खड़े हैं। जिला कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्य ने कहा कि शहीद पर्यटकों के बलिदान को यह देश कभी नहीं भूलेगा। आतंकवाद का कोई धर्म और मजहब नहीं होता है। जिला मंत्री शिवनाथ यादव ने कहा कि यह समय देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए तत्पर रहने का है।
मीडिया प्रभारी मोहम्मद नसीम, ज़िला मंत्री शिवनाथ यादव, प्रवक्ता मयंक वर्मा और मंत्री अनिल यादव ने कहा एनएमओपीएस/अटेवा के द्वारा आज ही के दिन दिल्ली के जन्तर मन्तर पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन प्रस्तावित था जिसमें देश के चार से पांच लाख शिक्षक कर्मचारियों के सम्मिलित होने की उम्मीद थी। पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्दे नज़र इस धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है ताकि सरकार एकाग्रता के साथ इस कायरतापूर्ण हमले के ज़िम्मेदारों को उनके अंजाम तक पहुँचा सके।
श्रध्दांजलि सभा में ज़िले के विभिन्न ब्लॉकों, विभागों और कार्यालयों के उमा शंकर शुक्ला, ममता यादव, प्रियंवदा पांडेय, ज्योति सोनी, लालजी यादव, अमित कुमार, तबस्सुम नाज़, योगेन्द्र कुमार गुप्त, सर्वेश पटेल, इन्द्रसेन, रामू, रामसुमेर, पवन पाण्डेय, सूरज कुमार, तुलसीराम, शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे