एनएमएमएस परीक्षा पास करने वाले बच्चों का हुआ सम्मान

रायबरेली। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) में अमावां ब्लॉक से चयनित हुए बच्चों को गुरुवार को खण्ड विकास कार्यालय में सम्मानित किया गया। परीक्षा में चयनित हुए बच्चों का सम्मान बीईओ ऋचा सिंह और दरीबा निवासी समाजसेवी डॉ. अरुणेश पटेल ने किया। बता दें, इस बार परीक्षा में कुल 29 छात्र चयनित हुए हैं।
अमावां ब्लॉक की खण्ड शिक्षाधिकारी ऋचा सिंह ने योगेश, अनामिका शर्मा, शालिनी, मो.समीर, सलोनी, गौरी, मयंक, देवा, शालू, रूपांजलि, ऋषभ, सोनाली, याशमीन, संध्या, शिवा, वंदना, रश्मि, रविशंकर, सुयांश, आदित्य, दीक्षा सिंह, श्रीकांत, रानू, वीरेंद्र, दिव्या, संध्या, आनंद, अजित सहित सभी 29 छात्रों और शिक्षकों का सम्मान किया गया।
यह भी पढ़ें: एनएमएमएस परीक्षा में छाया रायबरेली का पिण्डारी कलॉ विद्यालय, 11 बच्चे हुए पास
खण्ड शिक्षाधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि बच्चों को स्कूल व साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय की तरफ से कक्षा नौ से इंटर तक की पढ़ाई के लिए 48 हजार रुपये छात्रवृत्ति मुहैया कराई जाएगी। इन्हें हर महीने एक हजार रुपये की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में मिलेगी। यह छात्रवृत्ति बच्चों के लिए बहुत ही कारगर साबित होगी।
समाजसेवी डॉ. अरुणेश पटेल ने सभी चयनित बच्चों को पढ़ने की किट दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों की तैयारी करने वाले सभी गुरुजनों के सहयोग से ही आज इन बच्चों का भविष्य बन गया है। अब इन छात्रों हर महीने मिलने वाली मदद बहुत ही कारगर साबित होगी।
इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, एआरपी रितेश, अब्दुल मन्नान, सुरेश सिंह, सूर्य कुमार, ब्रजेंद्र कुमार, शैल कुमारी, राजेश सिंह, शिल्पी, राजेश शुक्ला, मुनेश पटेल, नीरज, वीर सिंह, अमिता कुमारी, अशोक, राजेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।