UP

लखनऊ में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

Lucknow: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, काकोरी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) काकोरी एवं विद्यालय के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत करना और प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम की थीम थी — “Ending Global Plastic Pollution” यानी वैश्विक प्लास्टिक प्रदूषण का अंत। इसी थीम पर आधारित वाद-विवाद, निबंध तथा पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  पर अवनीश सैनी, द्वितीय स्थान पर मृगांक शेखर और तीसरे स्‍थान पर मोहम्मद एन फहद रहे। जबकि पोस्टर प्रतियोगिता मेंप्रथम स्थान पर विशेष कुमार, दूसरे स्‍थान पर अंश और शिवा चौरसिया ने तीसरा स्‍थान हासिल किया। जबकि निबंध प्रतियोगिता में पहले स्‍थान पर अवनीश सैनी, दूसरे स्‍थान पर मृगांक शेखर, और तीसरे स्‍थान पर अभय गौतम रहे।

जागरूकता संदेश और पौधरोपण

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार सिंह ने बच्चों को पर्यावरण की रक्षा के महत्व पर संबोधित किया, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सैयद अहमद अली ने प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले नुकसान पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर “एक पौधा अपनी मां के नाम” अभियान के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें चिकित्सकों, शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएचसी की श्रीमती अलका, रूबी रज़ी, और विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार, जगत नारायण पांडे, मनोज कुमार श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button