रेडक्रास सीएचसी में जलायी गयी डेंगू किट

Lucknow: रेडक्रास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू की जांच किट जलाने का मामला सामने आया है। कोई यह बता नहीं पा रहा कि किसके आदेश से उन्हें जलाया गया।
डेंगू की जांच के लिए सीएचसी व पीएचसी में बड़ी संख्या में किट भेजी गईं थीं। ये सभी रैपिड जांच किट हैं। डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की जांच के बजाए किट का दुरुपयोग किया जा रहा है। कर्मियों ने जब जली किट देखी तो अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इन किट की मैनुफैक्चरिंग जुलाई 2024 और एक्सपायरी डेट वर्ष मई 2026 लिखी है। कुछ कर्मियों ने बताया आरोप लगाया कि सीएचसी पीएचसी पर जांच दौरान किट भेजी गईं थी और उनसे जांच करने पर रिपोर्ट सही नहीं आ रही थी। इस वजह से बड़ी मात्रा में किट वापस आ गईं थीं। इन किट को संबंधित कंपनी को वापस करने की बजाए जला दिया गया।
सीएमओ (CMO) डॉ. एनबी सिंह का कहना है मामले की जांच कराई जाएगी। किट जलाने वालों का पता लगाया जाएगा। सीसीटीवी भी खंगाला जाएगा। अगर किट में किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत तो उसे वापस भेजा जा सकता था। इसका पता लगाया जाएगा। किट को जलाना नियमों के खिलाफ है इसलिए जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।