Lucknow: राजधानी से सटे कुर्सी क्षेत्र के बेहटा बाजार में एक घर में चल रही पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। इससे घर की दीवारें व छत तो गिर ही गई साथ में आस-पास के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। धमाके में दो लोगों की मौत हो गई। तेज धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। यह हादसा रविवार सवेरे करीब बारह बजे हुआ जब घर के लोग पटाखा बना रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार आलम अपने घर में ही पटाखा बनाता था जिसके लिए उसने घर के एक हिस्से में बारूद एकत्र कर रखी थी। पटाखे बनाते समय हुए धमाके से पूरा मकान देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गया। धमाके के समय घर में मौजूद 50 वर्षीय आलम और उनकी 48 वर्षीय पत्नी मुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। आमल के दो बेटों की भी जान चली गई है। हालांकि पुलिस देर शाम तक बेटों के मौत की पुष्टिï नहीं कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घर के चारों सदस्यों की मौतों हो गई है। जबकि सात अन्य लोग घायल हैं। शवों को बाहर निकालने के लिए बुलडोजर लगाकार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
भारी संख्या में तैनात की गई पुलिस
घटना की खबर लगते हुए लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। लोगों को घर के नजदीक जाने से रोकने के लिए पुलिस ने घटना स्थल की घेराबंदी कर दी। प्रशासन के निर्देश पर कई थानों की पुलिस मौके पर भेजी गई। घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया। लोगों का कहना था कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के इलाके में काफी दूर तक सुना जा सकता था। विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आलम का घर बेहटा बाजार में था जिस कारण वहां कई लोगों को आना जाना रहता था। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि घर में अवैध रूप से भारी मात्रा में बारूद जमा किया था। अधिक बारूद होने के कारण धमाका तेज हुआ और पूरा घर मलबे में बदल गया।
इसे भी पढ़ें: देशभर के पांच लाख विद्यालयों में मनाया जाएगा ’हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम
लाइसेंस की जानकारी नहीं मिली
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घर में पटाखा निर्माण का काम किया जा रहा था। अभी तक प्रशासन की ओर से यह नहीं बताया जा सका कि आलम के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था या नहीं। आलम के परिवार के सभी सदस्य मिलकर घर में काफी समय से यह काम कर रहे थे। पुलिस को लाइसेंस की जानकारी नहीं मिल पाई है। मलबा हटाने का काम देर रात तक चलता रहा। एनडीआरएफ की टीम भी सहायता के लिए बुलाई गई है। घायलों की संख्या छह से अधिक बताई जा रही है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री ने लिया हादसे का संज्ञान
कुर्सी के बेहटा बाजार की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की सूचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गई। सीएम ने हादसे का संज्ञान लिया जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश जारी किया गया। संदेश में लिखा गया कि मुख्यमंत्री ने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर समुचित उपचार के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम ने डीएम को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी विशाख जी भी देर शाम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। डीएम ने निर्देश दिए कि राहत कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।