पीजीआई में मरीजों को मिलेगी गोल्फ कार्ट (Golf Cart)सुविधा

Lucknow: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में (SGPGI) मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत गोल्फ कार्ट (Golf Cart) के जरिए वह मुख्य प्रवेश द्वार से अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी वह अन्य स्थानों पर जा सकेंगे। खास बात यह है कि यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क होगी।
बुधवार को पांच गोल्फ कार्ट वाहनों का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो आर. के. धीमन ने किया। ये लो-फ्लोर गोल्फ कार्ट आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) Bank) द्वारा अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (CSR) योजना के तहत SGPGI को प्रदान किए गए हैं। प्रो धीमान ने बताया कि इन गोल्फ कार्ड का उपयोग मरीजों और उनके परिजनों को मुख्य द्वार से न्यू ओपीडी, ओल्ड ओपीडी, इमरजेंसी मेडिसिन, ईएमआरटीसी, एलटीयू बिल्डिंग और जनरल हॉस्पिटल तक पहुंचाने में किया जाएगा।
इस सेवा का मरीजों और उनके साथ आने वाले लोगों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। लो-फ्लोर डिजाइन के चलते बुजुर्गों और अस्वस्थ मरीजों को इसमें चढ़ने और उतरने में विशेष सहूलियत होगी।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में नि:शुल्क सीटी स्कैन (CT Scan) जांच की सुविधा
इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. देवेंद्र गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. राजेश हर्षवर्धन, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) कर्नल जयदीप सिंह घुम्मन और प्रभारी वाहन विभाग योगेंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे।
आईसीआईसीआई बैंक की ओर से स्टेट हेड (उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा) सुमित मेहरोत्रा, रीजनल हेड दीप्ति माथुर और जोनल हेड विशाल सक्सेना इस कार्यक्रम में शामिल हुए।