India

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर अटेवा ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Raebareli : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के विरूद्ध निकाली रैली, मतदाता एवं पेंशन जागरूकता रैली निकालकर सरकार से मांगा अपना हक

रायबरेली। वोट फॉर ओपीएस, जो पेंशन की बात करेगा, वहीं देश पर राज करेगा, … जैसे नारों के बीच में हजारों कर्मचारियों का हूजूम हाथों में दख्ती लेकर शहर की सड़कों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरुक करने के लिए निकला। यह मौका था अटेवा की तरफ से निकाली गई मतदाता एवं पेंशन जागरूकता रैली का। आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार की मतदाताओं निजीकरण और पुरानी पेंशन को लेकर अटेवा की तरफ से रैली निकाली गई।

ऑल टीचर्स एंड इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिशन (अटेवा) के प्रांतीय आह्वन पर शहर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। मतदाता एवं पेंशन जागरूकता मार्च से पूर्व विकास भवन में उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वोट फ़ॉर ओपीएस की शपथ दिलाई गई।

इसके बाद मतदाता एवं पेंशन जागरूकता मार्च विकासभवन से शुरू हुआ और शहीद चौक, डिग्री कॉलेज चौराहा, एलआईसी ऑफिस, कैनाल रोड, अग्रसेन चौराहा, अस्पताल चौराहा, खालसा चौराहा, हाथी पार्क, कचेहरी रोड होते हुए शहीद चौक पर ही सम्पन्न हुआ।

Old Pension Scheme 3

कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के आए प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि पेंशन हमारा हक और हम लोग एक दिन इसको लेकर ही रहेंगे। पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन आज पूरे देश का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है। आगामी 04 फरवरी को लखनऊ में रन फॉर ओपीएस का आयोजन प्रस्तावित है। अटेवा द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों का सफल आयोजन पुरानी पेंशन के आन्दोलन को प्रशस्त करेगा।

प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य, प्रदेश संगठन मंत्री रजत प्रहरी और विधि सलाहकार नरेंद्र वर्मा ने कर्मचारियों से अपनी आवाज को आगामी लोकसभा चुनाव में भी बुलंद करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हमारी आवाज आम जनमानस के साथ ही सोशल मीडिया पर उठ सकती है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री शैलेष यादव ने कहा कि आज हर प्रदेश में पुरानी पेंशन पर चर्चा और संघर्ष किया जारहा है। छः राज्यों में पुरानी पेंशन की बहाली ने देश में पुरानी पेंशन की बहाली के आन्दोलन को मजबूत किया है।

Old Pension Scheme 1 1

जिला महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष सरिता नागेंद्र ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों के माध्यम से हम लोकसभा चुनाव से पूर्व ही पुरानी पेंशन पूरे देश बहाल कराकर रहेंगे। बस आवश्यकता है आगामी कार्यक्रमों में पुरज़ोर सहभागिता की। जिला संरक्षक अटेवा राजेश यादव ने कहा कि हमें अपने आन्दोलन को जन आन्दोलन बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी ले।

जिला संयोजक इरफान, संयोजिका सरला वर्मा, महामंत्री राजकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्य, मीडिया प्रभारी मोहम्मद नसीम एवं सोशल मीडिया प्रभारी आशीष पटेल ने कहा मतदान प्रत्येक नागरिक के लिए एक ज़िम्मेदारी का कार्य है।

इसे बहुत सोच-समझ कर किया जाना चाहिए। किसी को एमपी एमएलए बनाने के लिए मतदान नहीं करना है। बल्कि मतदान हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार एवं सामाजिक सुरक्षा (पुरानी पेंशन) आदि मुद्दों पर करना चाहिए।

Old Pension Scheme 4

जिला प्रवक्ता मयंक वर्मा व अनवर अली, मन्त्री शिवनाथ यादव, डलमऊ संयोजक प्रकाश यादव, सतांव संयोजक अविनाश यादव, सरेनी संयोजक सुनील पाल, शिवगढ़ संयोजक आशुतोष यादव ने कहा पुरानी पेंशन की बहाली ही अटेवा का एकमात्र लक्ष्य है उसकी प्राप्ति तक अटेवा निरन्तर प्रयास करता रहेगा। 2024 के लोकसभा चुनाव पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उससे पहले सभी कर्मचारियों को संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।

इस मौके लूआक्टा जिलाध्यक्ष दिनकर त्रिपाठी, मधुकर सिंह, शत्रुघन कुमार, आशीष पटेल, नसीम अहमद, मयंक वर्मा, अनवर अली, इंद्रशेन, उमाशंकर सिंह, पंकज पटेल, अनिल, राजेश मौर्य, सतीश, अविनाश, आशुतोष, अनूप सिंह, अमित, सुनील पाल, राजेंद्र यादव, दुशांत सिंह, दिलीप पाल, सुनील मिश्रा, चित्रा मधुकर, सुशील कुमार, सूर्यपाल, कंचन शर्मा, अफरोज़ अहमद, संघर्ष कुमार, चंद्रकान्त त्रिपाठी, श्रवण कुमार, शेर बहादुर, शिवमोहन मौर्या, विक्रम चौहान, शशि सिंह, अर्चना वर्मा, अंजू यादव, हनी गुलाटी, कामिनी, दीपिका, सत्यभामा, संजय मोहान, गरिमा सिंह, बिरजिस अंजुम, मधुलता, सना आफ़रीन, सीमा सिंह, पूनम मिश्रा, चित्रा मधुकर, आभा श्रीवास्तव, सुनील मिश्रा, महताब खान, सतीश चौरसिया, इन्द्रसेन यादव, जितेन्द्र कुमार, रोहित चौधरी, महेन्द्र कुमार, जय सिंह यादव, अब्दुल मन्नान, शैलेश कुमार आदि संघर्षशील पेंशनविहीन साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button