भारत
शहीदों की याद में युवाओं ने कैंडिल मार्च निकाला

लखनऊ: शहीद दिवस के मौके पर रविवार शाम को तेलीबाग बाजार से शनि मंदिर चौराहे युवाओं ने कैंडिल मार्च निकाला. कैंडिल मार्च का नेतृत्व कर रहे रोचक यादव ने कहा के 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश हुकूमत ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी थी. तीनों क्रांतिकारियों ने हंसते हुए फांसी के फंदे को चूमते हुए अपने गले में डाल लिया था.
युवा क्रांतिकारियों के इस बलिदान से स्वतंत्रता आंदोलन को और अधिक तेजी मिली. वर्तमान समय में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. उनके विचार हमें सही राह पर चलने की सीख देते हैं.
उनका बलिदान बताता है कि आजादी हमें कितनी कठिनाइयों से मिली. कैंडिल मार्च में रोचक यादव, रोहित यादव, आयुष, विकास, सिद्धार्थ, शिवम सिंह आदि युवा और छात्र मौजूद थे.
Follow Us