बुंदेलखंड महोत्सव में बड़ा विस्फोट, 3 की मौत : आतिशबाजी के लिए रखे बम में ब्लास्ट से उछलकर 2 मंजिला बिल्डिंग की छत पर जा गिरा युवक

उत्‍तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से बड़ी खबर आई है। शहर में चल रहे बुंदेलखंड गौरव कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी स्थल पर रखे बम व अन्‍य उपकरण अचानक फटने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्‍य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विस्‍फोट इतना तेज था कि एक एक व्‍यक्ति उछलकर दो मंजिला भवन की छत पर जा गिरा। घटनास्‍थल के आसपास जो वाहन खड़े थे उन गाड़ियों के शीशे चटक गए।

घटना के बाद पहुंची पुलिस प्रशासन ने फिलहाल बुंदेलखंड उत्सव कार्यक्रम को रोक दिया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को ही कार्यक्रम में भारी संख्‍या में लोगों के पहुंचना था। 

दो मंजिला छत पर जा गिरा युवक
बता दें कि  दिवसीय बुंदेलखंड महोत्सव का आज बुधवार को दूसरा दिन था। रात में आतिशबाजी का कार्यक्रम होना था, जहां मंच के पीछे पटाखे रखे गए थे। बताया जा रहा है कि अचानक विस्फोट हुआ और जमीन में 3 फीट गहरा गड्ढा हो गया। एक युवक का शव 20 फीट ऊंचे छत पर मिला है, यह कार्यक्रम चित्रकूट इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित किया गया था।

 

Exit mobile version