KGMU Recruitment portal लांच, Nursing Officer के लिए आवेदन सुविधा जल्द होगी शुरू
https://kgmu.edu.in/ पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी

KGMU Recruitment : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU)ने नौकरी के आवेदन के लिए नया पोर्टल https://kgmu.edu.in/ लांच कर दिया है। केजीएमयू के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इस नए पोर्टल पर Nursing Officer recruitment के आवेदन के लिए लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी नए पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे।
गौरतलब है कि KGMU प्रशासन ने दिनांक 1 अप्रैल 2025 को केजीएयमू की वेबसाइट https://www.kgmu.org/job.php पर 733 पदों पर Nursing Officer की भर्ती किए जाने की सूचना दी थी। लेकिन 23 दिन बीतने के बाद भी अब तक अभ्यर्थियों को आवेदन करने का लिंक वेबसाइट में उपलब्ध नहीं कराया गया है।
Nursing Officer पद पर आवेदन के लिए लिंक उपलब्ध ना होने के कारण अभ्यथियों ने असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। केजीएमयू प्रशासन की ओर से भी कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई। यही नहीं केजीएमयू प्रशासन अब तक समाचार पत्रों में विज्ञापन भी पब्लिश नहीं करवा पाया है। अथ्यर्थियों की समस्याओं को देखते हुए The Coverage ने मामले को प्रमुखता से उठाया था।
विस्तार से पढ़ें:
KGMU Nursing recruitment : नोटिफिकेशन के 18 दिन बाद भी अभ्यर्थी नहीं कर पा रहे आवेदन
केजीएमयू में 733 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की होगी भर्ती, 14 मई से पहले करें आवेदन
केजीएमयू प्रशासन के पास इस लापरवाही का कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया था। जिसके कारण देश भर के अभ्यर्थी इस प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी के लिए इंतजार में हैं। अब केजीएमयू प्रशासन ने नया पोर्टल लांच किया है।
एक दो दिन में आवेदन की सुविधा
केजीएमयू के सूत्रों की माने तो केजीएमयू प्रशासन इस नए https://kgmu.edu.in/ पर एक दो दिनों में नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन हेतु लिंक उपलब्ध कराएगा। यही नहीं भविष्य में अन्य सभी प्रकार के आवेदन के लिंक भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध कराने की तैयारी है।