UP ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का रिकॉर्ड बनाया

UPBreakingNews सीएम योगी का स्पष्ट संदेश: सुरक्षा से समझौता नहीं!

लखनऊ: जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu Kashmir) केपहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। सीएम योगी (Yogi Adityanath) के आदेश पर सभी पाकिस्‍तानी नागिरिकों को वापस उनके मुल्‍क भेज दिया गया है। अब यूपी में सिर्फ एक पाकिस्‍तानी नागरिक रह गया है जिसे वापस भेजने के प्रयास चल रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और कड़ी मॉनिटरिंग के चलते यूपी (UP) देश का पहला राज्य बन गया है, जहां 24 घंटे के भीतर 100 प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस भेज दिया गया है। वर्तमान में प्रदेश में केवल एक पाकिस्तानी नागरिक शेष है, जिसे बुधवार, 30 अप्रैल को वापस भेजा जाएगा। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

सीएम योगी ने उच्च स्तरीय बैठक कर दिए थे सख्त निर्देश

पहलगाम (Pahalgam) हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के निर्देश दिए। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम (CM) ने यह भी कहा कि पाक नागरिकों को सुरक्षित रूप से उनके देश भेजने के लिए पुलिस दल भी साथ भेजा जाए, ताकि उनकी वापसी पूरी तरह सुनिश्चित हो सके।

इसके साथ ही सीएम ने निर्देश दिये थे कि पाकिस्तानी नागरिक वापस अपने देश ही जाएं इसके लिए उनके साथ पुलिस दल को भेजा जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह अपने वतन लौट गये हैं। सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी 75 जिलों को अलर्ट करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये गये।

75 जिलों में व्यापक अभियान

डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में विशेष अभियान चलाकर पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजा गया। डीजीपी ने कहा कि सीएम योगी की सख्त निगरानी और निर्देशों के चलते प्रदेश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी सफलतापूर्वक सुनिश्चित की गई है। इसके लिए स्थानीय पुलिस दलों को उनके साथ भेजा गया। डीजीपी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में केवल एक पाकिस्तानी नागरिक रह रहा है, जिसे 30 अप्रैल को पाक भेज दिया जाएगा।

यूपी बना देश का पहला राज्य

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सतत मॉनिटरिंग और सख्त रवैये के कारण उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहां पाकिस्तानी नागरिकों को इतने कम समय में वापस भेजा गया। प्रशासन ने इस पूरी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ अंजाम दिया, जिससे प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा भी मजबूत हुई है।

Exit mobile version