समाजसेवी डॉ. अरुणेश पटेल ने पूरे मौहारी के बच्चों को दी खेल किट
रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों के उत्थान के लिए नित्य कार्य करने वाले देदौर निवासी समाज सेवी डॉ० अरुणेश पटेल ने बच्चों को खेल किट व स्टेशनरी वितरित की। समाजसेवी डॉ. अरुणेश पटेल अपनी टीम के साथ हरचंदपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे मौहारी पहुँचे।
उन्होंने खो-खो के क्षेत्र में राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पर विद्यालय व जिले का नाम रोशन वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विद्यालय की खो-खो बालक व बालिका टीम के खिलाड़ियों को खेल किट दी साथ गई सभी छात्र – छात्राओं को स्टेशनरी और फल वितरित किया। कई बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग व उत्तर प्रदेश टीम का नेतृत्व करने वाली खिलाड़ी उषा तथा विद्यालय के अध्यापकों व रसोईयों को भी सम्मानित किया।
डॉ०पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें जानकर बहुत खुशी हो रही है कि विद्यालय की खो-खो टीम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अच्छी छाप बनाए हुए है।
हमारे क्षेत्र के इस उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं खो खो खेल में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो क्यूं ना हम इन बच्चों के बीच जाकर इनका उत्साहवर्धन करूं। आज हमें इन बच्चों के बीच आने का अवसर मिला, आज मैं इस विद्यालय के बच्चों का खेल व अनुशासन देखकर वाकई में मैं बहुत खुश हूँ।
वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज देदौर की प्रधानाचार्या सारिका पटेल ने कहा कि इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक बधाई के पात्र हैं जो इन बच्चों को ऐसा तरास कर बनाया है। सरवा नौवती विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज पटेल ने कहा कि हमारे देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से हम सभी को सीख लेनी चाहिए कि वह कमजोर परिवार से निकलकर देश के प्रधानमंत्री बने। आप सभी बच्चों से कहना है कि कड़ी मेहनत करके आप भी ऐसे मुकाम को हासिल कर सकते हो। सतांव विकास क्षेत्र के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मुनीष कुमार ने कहा कि अन्य विद्यालयों को भी यहां से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं जिला स्काउट मास्टर शिव शरण सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक कौशल किशोर शर्मा, रुबीना बानो खेल अनुदेशक सत्य प्रकाश तिवारी, आशुतोष मोहन, किरन, कमलेश, सुखदेवी उपस्थित रहीं।