भारत

यादव विकास सेवा संस्‍थान का पांचवा होली मिलन समारोह: बेटियों के शिक्षित होने पर ही समाज की तरक्‍की सम्‍भव

यादव विकास सेवा संस्‍थान के पांचवे होली मिलन समारोह में बेटियों को शिक्षित करने पर दिया गया जोर

लखनऊ। यादव विकास सेवा संस्थान की ओर से रविवार को पांचवा पारिवारिक होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ लखनऊ में सुल्‍तानपुर रोड स्थित होटल विविध में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और होली गीतों पर बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। इस अवसर सांवरिया ग्रुप द्वारा फूलों की होली खेली गई और नृत्‍य प्रस्‍तुत किया गया।

होली गीत प्रस्‍तुत करती यादव समाज की महिलाएं

संस्थान के महामंत्री राम सजीवन यादव ने बताया कि संस्था विगत कई वर्षों से पारिवारिक होली मिलन समारोह आयोजित कर रही है, जिसमें समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जाता है और विभिन्न माध्यमों से समाज की सहायता की जाती है।

कार्यक्रम प्रस्‍तुत करते बच्‍चे

इस अवसर पर लोगों को सम्‍बोधित करते हुए नरेन्‍द्र यादव ने समाज में महिलाओ की तरक्‍की पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि महिलाएं तरक्‍की करेंगी तभी समाज तरक्‍की करेगा। उन्‍होंने कहा कि समाज के लिए जरूरी है कि संंयुक्‍त परिवार में रहें।

विजय कुमार बंधु ने कहा कि शिक्षा से बड़ी कोई चीज नहीं है। शिक्षा से ही हम परिवर्तन कर सकते हैं। जिस समाज में महिलाएं बेटियां पढ़ना,सोचना, समझना शुरू कर देंगी उस समाज को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।

सुनील यादव

अधिशासी अभियंता राजेश कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्‍य सिर्फ नौकरी नहीं है। निर्णय लेने में सक्षम होना है। नौकरी नहीं मिल रही तो व्यापार करेंगे और आगे बढ़ेंगे।

सुरेश यादव, संरक्षक, यादव विकास सेवा संस्‍थान

संरक्षक सुरेश यादव ने समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से ‘पे बैक टू सोसाइटी’ के तहत समाज के उत्थान में योगदान देने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि यादव विकास सेवा संस्‍थान के कार्यक्रमों में लगातार महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। यह अच्‍छा है संकेत है। इस अवसर उपस्थित अन्‍य गणमान्यजनों ने भी अपने विचार साझा किए।

संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. आकाश यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिलता है। वहीं, कोषाध्यक्ष राजेश यादव ने शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और प्रोफेशनल कोर्स को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

डॉ रश्मि यादव ने कहा कि यादव समाज कि महिलाओं को आगे आकर समाज के उत्थान के लिए अपना योगदान देना होगा।

इस मौके पर सुरेश यादव, इं. राजेश यादव, सुनील यादव, नरेंद्र यादव, टीडी कॉलेज के प्रबंधक महादेव यादव, शिव बालक, वर्षा यादव, आराध्या यादव, सुनिधि, सुमन यादव, राजेश्वरी, सुशील यादव, देवेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, वीरेंद्र, मनोज, प्रमोद यादव सहित समाज के अन्य प्रतिष्ठित सदस्यों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अध्यक्ष अमित यादव, उपाध्यक्ष डॉ. आकाश यादव, महामंत्री राम सजीवन यादव, कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश यादव समेत कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button