
ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज (EMRI Green Health Services) की ओर से शनिवार को लखनऊ स्थित कॉल सेंटर एवं जिलों में धूमधाम के साथ वर्ल्ड वेटरिनरी डे (World Veterinary Day) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों, वेटरिनरी चिकित्सकों ने केक काटकर सेलीब्रेट किया और एक दूसरे काे शुभकामनाएं दी। संस्था की ओर से बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
गौरतलब है कि ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की ओर से उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में 1962 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट का संचालन किया जा रहा है एवं पशुओं को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश में 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवाओं का भी संचालन किया जाता है।
वर्ल्ड वेटेरिनरी डे के अवसर आशियाना, लखनऊ स्थित संस्था के मुख्यालय एवं कॉल सेंटर में 1962 सेवा के समस्त कर्मचारियों ने अत्यधिक उत्साह के साथ भाग लिया l पशु चिकित्सक डॉ. प्रीति, डॉ चंद्रप्रभा, डॉ. साहिल, डॉ. शरद और सभी टीम के सदस्यों ने केक काटकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी l ईआरसी प्रमुख रोहित श्रीवास्तव ने भी सभी सदस्यों को बधाई दी और उनके योगदान को सराहा l
ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज (EMRI GHS) के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने पशुओं के स्वास्थ्य, कल्याण और देखभाल में अपना अमूल्य योगदान देने वाले सभी पशु चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की है।
इस मौके पर एसपी सिंह, प्रशान्त त्रिपाठी, विजय राठौर, श्रीश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।