अस्पताल के स्थापना दिवस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की घोषणा
Lucknow: लोकबंधु अस्तपाल (Lokbandhu Hospital) में जल्द ही हृदय रोग (Heart disease) का भी इलाज हो सकेगा। इसके लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Dy. CM Brajesh Pathak) ने अस्पताल प्रशासन को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मानकों से हिसाब से प्रस्ताव तैयार कर जल्द से जल्द शासन भेजें, जिससे यहां ह्दय रोग के इलाज की सुविधा शुरू की जा सके।
यह घोषणा डिप्टी सीएम ने मंगलवार को लोकबन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय के 15वें स्थापना दिवस (Foundation Day) कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने कहा कि लोकबंधु को अग्रणी श्रेणी का अस्पताल बनाना ही हमारा लक्ष्य है। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आप सभी ने मिलकर इस अस्पताल को बेहतर बनाया है। जब एक बार यहां आग लगी थी तब परिवार की तरह जुट कर अपने मरीजों की सेवा किया है उनको बचाने का काम किया है इसके लिए मैं आप सभी डाक्टरों, कर्मचारी एवं चिकित्सा कर्मियों सहित सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। इसी सेवा भाव से आप कार्य करते रहेंगे तो शीघ्र ही यह अस्पताल एक उच्च कोटि का अस्पताल साबित होगा। क्वालिटी चिकित्सा व्यवस्था के लिए जो प्रयास होंगे उसमें हम आपके साथ खड़े हैं। आज जो सभी लोग सम्मानित हुए हैं उनका मैं उनको बधाई देता हूं, जिन्होंने समय पर प्रयास किया है।
अस्पताल की निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2025 में चिकित्सालय द्वारा अपने स्थापना के 15 वर्ष पूर्ण किए जाना हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। अस्पताल के कर्मचारी डॉक्टर और समस्त पैरामेडिकल स्टाफ के बदौलत लोकबंधु राज नारायण अस्पताल कई सम्मान प्राप्त कर चुका है। समारोह में डीजी हेल्थ डॉ. रतन पाल सिंह सुमन, महानिदेशक परिवार कलयाण डॉ. पवन कुमार अरुण, महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. हरिदास अग्रवाल, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजीव दीक्षित, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी के साथ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। समरोह के दौरान चिकित्सक, नर्सिंग संवर्ग, फार्मेसी स्टाफ, पैरामेडिकल कर्मी, हाउसकीपिंग स्टाफ एवं सुरक्षा कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ईआईसीयू और ऑक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन
डिप्टी सीएम ने लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) का शुभारंभ किया। साथ ही रजिस्ट्रेशन काउंटर और ईआईसीयू का भी उद्घाटन किया। ईआईसीयू मेदांता के सहयोग से संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब गंभीर मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा। मौजूदा समय में 300 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। इसमें आईसीयू, एसएनसीयू समेत दूसरे विभागों में मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। पांच विभागों में डीएनबी कोर्स संचालित हो रहा है। इसमें हड्डी, बाल रोग, जनरल मेडिसिन, गायनी और जनरल सर्जरी विभाग शामिल हैं।
