National Nurses Week 2025 : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) में अंतर्राष्ट्रीय नर्स सप्ताह की शुरुआत

Lucknow: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ (RMLIMS) में गुरूवार 6 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स सप्ताह 2025 (National Nurses Week 2025) औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। यह सप्ताह 6 मई से 12 मई 2025 तक मनाया जाएगा। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की परंपरा 1965 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज ने शुरू की थी और 1974 से इसे फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस (12 मई) के दिन मनाया जाता है।
इस अवसर पर संस्थान RMLIMS के निदेशक प्रो. सी.एम. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. ए.के. सिंह, मुख्य नर्सिंग अधिकारी श्रीमती सुमन सिंह, सर्मपण नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. दीप्ति शुक्ला सहित संस्थान के अन्य फैकल्टी सदस्य, नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
निदेशक प्रो. सी.एम. सिंह ने नर्सिंग संवर्ग को बधाई देते हुए कहा कि नर्सें चिकित्सा सेवा की रीढ़ होती हैं। उन्होंने मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने पर बल देते हुए नर्सों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने ‘निर्जलीकरण’ विषय पर एक जनजागरूकता पंपलेट का विमोचन भी किया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. ए.के. सिंह ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ को गुणवत्ता पूर्ण देखभाल के साथ-साथ निरंतर अपने कौशल और ज्ञान को विकसित करते रहना चाहिए, ताकि मरीजों की समस्याओं का समय रहते समाधान हो सके।
मुख्य नर्सिंग अधिकारी सुमन सिंह ने कहा कि नर्सें न केवल मरीजों की देखभाल करती हैं, बल्कि वे अपने सुखों का त्याग कर मानवता की सेवा करती हैं। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस उनके योगदान को सम्मान देने का दिन है।
डॉ. दीप्ति शुक्ला ने Holistic Nursing Care की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समग्र नर्सिंग केवल रोग के इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रोग की रोकथाम और मरीज की मानसिक-शारीरिक भलाई पर भी केंद्रित होती है। उन्होंने नर्सों से आत्मसम्मान बनाए रखने और पेशेवर आचरण सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में एन.एस. श्रीमती कामिनी कपूर और एस.एन.ओ. श्रीमती प्रीति शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आगामी सप्ताहिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।