लोहिया संस्थान व एकेटीयू मिलकर करेंगे शोध

Lucknow: बीमारियों के इलाज में नई तकनीकों की खोज के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS)और डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय मिलकर (AKTU)शोध करेंगे। मंगलवार को इस संबंध में दोनों संस्थानों के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए।

एमओयू के तहत दोनों संस्थान मिलकर आधुनिक तकनीकों के माध्यम से चिकित्सा पद्धतियों को सरल, प्रभावी और किफायती बनाने पर कार्य करेंगे, जिससे जटिल बीमारियों का बेहतर और सुगम इलाज संभव हो सके। एमओयू पर एकेटीयू के कुलपति प्रो. जे.पी. पाण्डेय तथा डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. सी.एम. सिंह ने हस्ताक्षर किए।

इसके तहत एकेटीयू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, थ्री-डी प्रिंटिंग, नैनो टेक्नोलॉजी जैसी उभरती तकनीकों के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र को तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा। विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ इन अत्याधुनिक तकनीकों के उपयोग और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोग में सहयोग करेंगे।

इसे भी पढ़ें : स्कूल-कॉलेजों में महिला शौचालय की बदहाली का मुद्दा सदन में गूंजा

समझौते के तहत अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में संयुक्त उद्यम स्थापित करने पर विशेष जोर दिया गया है। इस सहयोग के अंतर्गत तकनीकी सेमिनार, कार्यशालाएं और फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही शिक्षकों और छात्रों को नई तकनीकों से लैस कर सार्वजनिक स्वास्थ्य और उससे जुड़े क्षेत्रों में उन्नत तकनीकी विकास में योगदान दिया जाएगा।

इस अवसर पर एकेटीयू के वित्त अधिकारी केशव सिंह, आरएमएलआईएमएस के डीन प्रो. (डॉ.) प्रद्युम्न सिंह, डीन (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) एकेटीयू प्रो. भावेश कुमार चौहान, आरएमएलआईएमएस के कार्यकारी कुलसचिव प्रो. डॉ. सुब्रत चन्द्रा एवं एकेटीयू के एसोसिएट डीन (इनोवेशन) डॉ. अनुज कुमार शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version