Health

फीनिक्स प्लासियो मॉल में ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा मेडिकल फर्स्ट एड ट्रेनिंग आयोजित

Lucknow: फीनिक्स प्लासियो मॉल, गोमतीनगर में 108 एम्‍बुलेंस सेवा प्रदाता संस्‍था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज (EMRI GHS) की ओर एक दिवसीय मेडिकल फर्स्ट एड (First Responder) ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मॉल में कार्यरत कर्मचारियों को आपातकालीन स्थितियों में त्वरित चिकित्सीय सहायता प्रदान करने के लिए सक्षम बनाना था।

इस ट्रेनिंग में फीनिक्स प्लासियो मॉल मैनेजमेंट से जुड़े सुरक्षाकर्मी, हाउसकीपिंग स्टाफ, और अन्य कर्मचारी शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को किसी भी आकस्मिक स्वास्थ्य समस्या जैसे हृदयगति रुकना (Heart Attack), चोट लगना, या दुर्घटना जैसी स्थिति में शुरुआती चिकित्सा सहायता (Forst Aid) देने की विधियों से अवगत कराया गया।

EMRI GHS 4

प्रशिक्षण का आयोजन फीनिक्स प्लासियो के फायर सेफ्टी हेड श्री अभिषेक के नेतृत्व में किया गया। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की ओर से ईएमएस के डॉ. दाऊद हुसामी ने प्रतिभागियों को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन), प्राथमिक चिकित्सा प्रोटोकॉल, रोड सेफ्टी उपायों, तथा गंभीर मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को सुरक्षित रूप से अस्पताल तक पहुंचाने की तकनीकों का अभ्यास कराया।

EMRI GHS 3

इस मौके पर प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आवश्यक चिकित्सा ज्ञान को व्यवहारिक अभ्यास के माध्यम से सीखा। मॉल प्रशासन ने इस पहल को जनहित में अत्यंत उपयोगी बताया और भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही है।

गौरतलब है कि ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज देश में इमरजेंसी एम्‍बुलेंस सेवा प्रदान करने वाली संस्‍था है। उत्‍तर प्रदेश में यह संस्‍था सरकारी 108 व 102 एम्‍बुलेंस सेवाओं का प्रदेश भर में संचा‍लन करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button