प्रो. आदित्य कपूर को ‘अकैडमिक एक्सीलेंस’ और पीजीआई को ‘सीवीडी’ अवार्ड

पीजीआई स्थापित कर रहा है मील के पत्थर

Lucknow: संजय गांधी पीजीआई (SGPGI) ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता का परचम लहराया है। नई दिल्ली में आयोजित ‘बीट 2025 – नेशनल कार्डियोवैस्कुलर समिट’ में संस्थान को दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया। समारोह में पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. आदित्य कपूर को ‘अकैडमिक एक्सीलेंस इन कार्डियोवैस्कुलर मेडिसिन’ अवार्ड प्रदान किया गया।

यह सम्मान उन्हें हृदय रोग चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। जबकि पीजीआई को ‘एक्सीलेंस इन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इन कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (सीवीडी) केयर’ अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार एसजीपीजीआई की उस तकनीकी पहल की सराहना है, जिसके माध्यम से संस्थान ने हृदय रोग देखभाल को डिजिटलीकृत करते हुए रोगी प्रबंधन और उपचार की गुणवत्ता में सुधार किया है।

SGPGI

इसे भी पढ़ें: दिल्ली उच्च न्यायालय ने परमाणु चिकित्सा (Nuclear Medicine) प्रोफेशनल्स की परीक्षा मामले में हस्तक्षेप किया!

प्रो. आदित्य कपूर ने कहा कि वॉयस ऑफ हेल्थकेयर से यह सम्मान प्राप्त करना वास्तव में पीजीआई की टीम का गौरव है। हमारा लक्ष्य सदैव अनुसंधान और नवाचार को बेहतर रोगी परिणामों में बदलना रहा है। उन्होंने कहा कि पीजीआई के निदेशक प्रो. आर.के. धीमन के मार्गदर्शन में संस्थान ने शिक्षा, अनुसंधान और तकनीक को चिकित्सा सेवा के साथ जोड़ते हुए देश के प्रमुख तृतीयक चिकित्सा केंद्र के रूप में पहचान बनाई है।

‘बीट 2025’ सम्मेलन में देशभर के अग्रणी हृदय रोग विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं ने हृदय रोग प्रबंधन, निवारक उपायों और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की। एसजीपीजीआई और प्रो. आदित्य कपूर को यह दोहरी उपलब्धि न केवल संस्थान की प्रतिबद्धता, सहृदयता और दूरदृष्टि को दर्शाती है, बल्कि यह भी प्रमाणित करती है कि पीजीआई भारत में हृदय रोग उपचार और डिजिटल स्वास्थ्य नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Exit mobile version